ग्वालियर। ब्राह्मण सभा, मुरार द्वारा भगवान परशुराम मंदिर, मुरार में आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ बैंडबाजों के साथ धूमधाम से कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री राम कथा पोथी व कलश की विशेष पूजा अर्चना के बाद मुख्य यजमान श्रीमती अनचाही देवी- राकेश त्यागी द्वारा पोथी व कलश को सिर पर रखकर कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कई जगहों पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कलश यात्रा के दौरान पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं सिर पर कलश लेकर व कथावाचक पंडित सच्चिदानन्द महाराज, हरीओम महाराज (भूमिया सरकार, मेहगांव), धूमेश्वर महादेव के संत, बालाजी दरबार के महन्त राजेन्द्र महाराज, बग्गी पर सवार होकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल भगवान परशुराम मंदिर घासमंडी मुरार पर पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान रास्ते में भक्त भजनों की धुन पर व जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए झूमते नाचते हुए चल रहे थे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
इस दौरान ब्राह्मण सभा मुरार के अध्यक्ष पंडित राम पाठक, कार्यक्रम संयोजक पंडित नरेश कटारे, महामंत्री रामबाबू शर्मा जे पी शुक्ला, माताप्रसाद पाराशर, विजय शर्मा, वंटी त्यागी, महिला अध्यक्ष कान्ता शर्मा, जयवीर भारद्वाज, राजेश नायक, भूदयाल पाठक, हरी श्रोती, उमाशंकर दुबे, श्याम पाठक, नरेश पचौरी, शशि कान्त दीक्षित, रवि गौड़, आदर्श दीक्षित, मुकेश शर्मा एवं ब्राह्मण सभा के सदस्य मौजूद रहे।