ग्वालियर। श्रीरामलीला समारोह समिति द्वारा इस वर्ष रामलीला का मंचन 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जिसका भूमि पूजन 16 सितंबर सोमवार को फूलबाग मैदान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस मौके पर रामलीला समारोह समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग, स्वागताध्यक्ष राधेश्याम भाकर, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यकुमार मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, महामंत्री विजय गोयल, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्त उपस्थित रहे।