नवभारत न्यूज
रतलाम। जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे एटलेन पर बीती शाम एक युवक की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। आक्रोशित आदिवासी ग्रामीणों ने एटलेन पर चक्काजाम कर दिया है। जाम से एटलेन के दोनों ओर लम्बी कतारें लग गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी,चक्काजाम जारी रहेगा। जानकारी मिलने पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा समेत कई आदिवासी नेता पहुंचे। साथ ही सैलाना एसडीएम मनीष जैन समेत प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।
वाहनों की लगी कतारें: चक्काजाम की खबर मिलते ही सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार भी प्रदर्शन स्थल पर पंहुच गए थे। चक्काजाम के कारण एटलेन एक्सप्रेस वे पर दोनों ओर वाहनों ंकी लम्बी कतारें लग गई है। सैलाना एसडीएम मनीष जैन समेत अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है और गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एटलेन निर्माण कंपनी ने घर, खेत व स्कूल तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की हैं। ऐसे में हादसे हो रहे हैं और कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही हैं। कंपनी को वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि हम घर और खेत व बच्चे भी सुरक्षित स्कूल जा सके।
वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने की मांग
बालचन्द की मृत्यु से आक्रोशित पूरे इलाके के ग्रामीणों ने उसके शव को एटलेन पर रखकर चक्कजाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि एटलेन बन जाने के बाद उन्हें अपने घर से खेत जाने और बच्चों को अपने स्कूल जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसी वजह से एटलेन पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके है। वैकल्पिक मार्ग दिए जाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है।