60 किसानों से 2 करोड़ 65 लाख की धोखाधड़ी, एसपी ऑफिस पहुंचे किसान 

खरगोन। जिले के सनावद तहसील के 60 किसानों के साथ 2 करोड़ 61 लाख लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करीब एक साल से अटकी राशि पाने के लिए किसानों ने एसपी से गुहार लगाई है।

सोमवार को किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले एसपी कार्यालय पहुंचे। पीडि़त किसान रामलाल चौधरी, कोमल बिरला, दिनेश पंवार आदि ने संगठन पदाधिकारियों के साथ एसपी से मुलाकात कर आरके इंटरप्राइजेस के संचालक अखिलेश पिता राधेश्याम पटेल निवासी कानापुर की शिकायत करते हुए कहा कि अखिलेश ने करीब 15 गांव के 60 किसानों से वर्ष 2023 में कपास की फसल खरीदी थी। इसके एवज में कुछ किसानों को चेक भी दिए थे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों को राशि नही मिली है। किसानों का कहना है कि वर्तमान में व्यापारी सहित उसके परिजन भी गांव से लापता है। एसपी ने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा में आश्वस्त किया है कि वह व्यापारी के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करेंगे, वहीं जिन किसानों को चेक दिए है वे बैंक में लगाएं, बाउंस होने पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

…..

Next Post

शस्त्र झुकाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीआरपी लाईन में शहीद दिवस पर शहादत को किया नमन   खरगोन। डीआरपी लाईन में शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। उप महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी धर्मराज मीना […]

You May Like

मनोरंजन