खरगोन। जिले के सनावद तहसील के 60 किसानों के साथ 2 करोड़ 61 लाख लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करीब एक साल से अटकी राशि पाने के लिए किसानों ने एसपी से गुहार लगाई है।
सोमवार को किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले एसपी कार्यालय पहुंचे। पीडि़त किसान रामलाल चौधरी, कोमल बिरला, दिनेश पंवार आदि ने संगठन पदाधिकारियों के साथ एसपी से मुलाकात कर आरके इंटरप्राइजेस के संचालक अखिलेश पिता राधेश्याम पटेल निवासी कानापुर की शिकायत करते हुए कहा कि अखिलेश ने करीब 15 गांव के 60 किसानों से वर्ष 2023 में कपास की फसल खरीदी थी। इसके एवज में कुछ किसानों को चेक भी दिए थे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों को राशि नही मिली है। किसानों का कहना है कि वर्तमान में व्यापारी सहित उसके परिजन भी गांव से लापता है। एसपी ने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा में आश्वस्त किया है कि वह व्यापारी के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करेंगे, वहीं जिन किसानों को चेक दिए है वे बैंक में लगाएं, बाउंस होने पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
…..