रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

भिण्ड, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड में आज ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को किसान से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी किसान सर्वेश यादव की जमीन पर कब्जा हटाने के मामले में पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह को उसके घर के बाहर टीम ने आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।सूत्रों के अनुसार पटवारी ने किसान से उसकी जमीन से कब्जा नहीं हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। पटवारी जिले के अटेर के ग्राम रमा हल्के में पदस्थ था। फरियादी सर्वेश यादव निवासी रमा हाल अग्रवाल कॉलोनी बंबा ने बताया कि रमा मौजे में उसकी जमीन है। खसरा नंबर 322 में छह बिस्वा में पांच हिस्सेदार हैं। परिवार के प्रमोद यादव ने जमीन से कब्जा दिलाने के लिए अटेर तहसीलदार के यहां गुपचुप तरीके से आदेश करवा लिया। 11 अक्टूबर को अटेर थाना पुलिस पटवारी के साथ उनके घर आई और जमीन से कब्जा हटाने के लिए कहा। फरियादी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मिले और पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले में स्थगन देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक कोई कार्रवाई नहीं की जाए।
बताया गया कि फरियादी कलेक्टर का आदेश लेकर हल्का पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह से मिले। पटवारी ने आदेश देखकर कहा कि वह कलेक्टर का आदेश नहीं मानेंगे, बल्कि तहसीलदार के आदेश पर ही अमल करेंगे। पटवारी ने कहा कि कब्जा नहीं हटाना चाहते हो तो 10 हजार रुपये लगेंगे।
इस बीच फरियादी 14 अक्टूबर को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और आवेदन देकर शिकायत की। लोकायुक्त ने 15 अक्टूबर को टेप रिकॉर्डर देकर फरियादी को वापस भिण्ड भेजा। फरियादी ने पटवारी को दो हजार रुपये देकर उसकी बातचीत रिकॉर्ड कर ली। आज फरियादी ने पटवारी आदित्य सिंह कुशवाह से कहा कि उसे आठ हजार रुपये देने हैं, कहां आना है। पटवारी ने फरियादी से कहा कि वह घर के बाहर मिले वह वहीं आ रहा है। फरियादी ने पाखर के पेड़ के नीचे जैसे ही पटवारी को केमिकल लगे पांच-पांच सौ के 16 नोट दिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
ग्वालियर लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर ने बताया कि टीम ने मौके पर ही पटवारी के हाथ धुलाए तो केमिकल के चलते पानी लाल हो गया। इसके बाद टीम पटवारी को पकड़कर भिण्ड शहर कोतवाली लाई और आगे की कार्रवाई की।

Next Post

रानी दुर्गावती लोक के लिए यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद समिति गठित

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में “रानी दुर्गावती लोक” योजना के निर्माण, क्रियान्वयन और अन्य संबंधित विषयों के संबंध में निर्णय के लिए 5-सदस्यीय मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया […]

You May Like