वीआईपी मूवमेंट के दौरान किया विवाद
भोपाल, 20 अक्टूबर. पॉलीटेक्निक चौराहे पर तैनात एक ट्रैफिक आरक्षक के साथ स्कूटर सवार युवक ने अभद्रता कर दी. आरक्षक ने वीआईपी मूवमेंट होने के कारण स्कूटर चालक को आगे जाने से रोक लिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरक्षक सुमित प्रताप ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं. शनिवार को उनकी ड्यूटी पॉलीटेक्निक चौराहे पर थी. शाम करीब पौने सात बजे यहां पर वीआईपी मूवमेंट था. मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस आफ मध्यप्रदेश का काफिला निकलने वाला था. इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे पर यातायात रोक दिया था. इसी बीच स्कूटर सवार एक युवक ने आगे जाने का प्रयास किया तो सुमित ने उसे भी रोक लिया. स्कूटर सवार ने जबरन आगे बढऩे का प्रयास किया तो सुमित ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इस पर वह भड़क गया और आरक्षक के साथ अभद्रता करने लगा. उसके बाद अन्य स्टाफ ने युवक को पकड़े रखा और वीआईपी मूवमेंट खत्म होने के बाद उसे लेकर थाने पहुंचे. जहां आरक्षक ने स्कूटर सवार रामांश पटेल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया. आरोपी रामांश कालेज छात्र है और बावडिय़ाकला में रहता है. उसे कहीं जल्दी पहुंचना था, इसलिए वह आरक्षक के साथ उलझ गया था.