भोपाल, 20 अक्टूबर. शाहपुरा स्थित सब्जी फार्म में रहने वाले एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई. अनुमान है कि हादसा बिना मुंडेर के कुएं के पास संतुलन बिगडऩे के कारण हुआ होगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार मुन्नालाल माली (55) सब्जी फार्म शाहपुरा में रहते थे और खेती किसानी करते थे. शनिवार सुबह उन्होंने खेत में लगे फूल तोड़े और बाजार जाकर बेचकर लौट आए. उसके बाद खेत पर जाने का कहकर निकल गए. दोपहर के समय पत्नी खाना लेकर खेत पर पहुंची तो मुन्नालाल दिखाई नहीं दिए. वह बिना मुंडेर वाले कुएं के पास पहुंची तो मुन्नालाल अंदर गिरे हुए दिखाई दिए. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और मुन्नालाल को कुएं से बाहर निकाला. परिजन उन्हें इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मामले की जांच की जा रही है.
You May Like
-
2 months ago
सुदाम खाड़े को अतिरिक्त प्रभार
-
3 weeks ago
तुर्की के दक्षिणी प्रांत में भूकंप के तीव्र झटके
-
6 months ago
राशिफल-पंचांग : 28 मई 2024
-
5 months ago
खाने में गिरी छिपकली, एक छात्र गंभीर