कहां कितने बजे दिखेगा चांद
👇🏻
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सबसे पहले 7.44 बजे ही चांद दिख जाएगा, इसके अलावा इंदौर के आसपास अन्य कुछ प्रमुख शहरों में शाजापुर 8.12, आगर मालवा 8.12, देवास 8.15, मंदसौर 8.15, खंडवा 8.16, रतलाम 8.17, नीमच 8.17, धार 8.18, बुरहानपुर 8.18, राजगढ़ 8.19, उज्जैन में 8.15, बड़वानी 8.21, खरगोन 8.21, झाबुआ 8.21 बजे चांद नजर आएगा.
बादलों के कारण चांद दिखाई देने में दिक्कत आ सकती है