24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किये गये हत्या के चार आरोपी

नवभारत न्यूज

दमोह.जिले की नोहटा पुलिस ने चार आरोपितो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है. प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी चरन सींग पिता रामसीग लोधी निवासी ग्राम अभाना ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरा भतीजा वीरन सींग पिता खलक सीग लोधी दशहरा देवी विसर्जन में गया था, जो वापिस नहीं आया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 76/24 कायम कर जांच में लिया गया. दिनांक 16/10/24 को सूचना प्राप्त हुई कि गोची नाला में एक व्यक्ति का शव पानी में पड़ा है. जो मौके पर नोहटा पुलिस द्वारा पहुंचकर देखा जो उक्त शव परिजनों द्वारा वीरन सींग पिता खलक सीग के रूप में पहचान की गई. मर्ग क्रमांक 107/24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया. दौरान जांच के मृतक के पिता खलक सींग के कथन लेख किये तथा मृतक की शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त की गई, जो मृतक की मृत्यु कोई धारदार नुकली चीज से सीना में चोट आने के कारण बताई. मृतक के पिता खलक सीग व ग्राम करीदी पड़रिया के लोगों द्वारा गोची पुलिया पर मृतक वीरन सीग से गांव के भरत सीग लोधी, गोविन्द सीग लोधी, राघवेन्द्र सीग लोधी व बीजाडोंगरी के गिरन सींग लोधी द्वारा रात्रि के समय विवाद झगड़ा होने की बात बताई गई, जो जांच में आये साक्ष्यों के अनुसार अपराध क्रमांक 541/24 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया. संदेहियान की तलाश पुलिस की टीमें बनाकर की गई व सायबर सेल की मदद से संदेहियान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. जो पुरानी को लेकर व मृतक द्वारा भरत सींग की मोटर साईकिल में लात मार देना. जिससे गोविन्द सींग की गाडी का का माक्स पेनल टूट जाने के कारण गुस्से मे आकर गोविन्द सीग व भरत सींग ने पुलिया के ऊपर से करीब 20-25 फुट नीचे वीरन सींग को धकेल दिया. उसके बाद नीचे जाकर पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों द्वारा पूछताछ में घटना करना स्वीकार किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर तेंदुखेड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह व गठित टीम द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उक्त कार्यवाही में सायवर टीम प्रभारी निरीक्षक अमित गौतम, थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ठाकुर, सउनि माधव राय, सउनि विजय चौबे, सउनि पवन तिवारी, चौकी प्रभारी बनवार सउनि मनीष यादव, प्र.आर. जितेन्द्र यादव, प्र.आर. प्रदीप तिवारी, प्रआर सतेन्द्र दुबे, प्रआर हर्ष, सूरत, आरक्षक सुनील, आरक्षक रविंशकर आरक्षक कुलदीप सोनी, आरक्षक रविकांत, आरक्षक श्रीराम, आरक्षक प्रमोद, आरक्षक राजू वास्केल, आरक्षक शुभम चौबे, आरक्षक हरिसींग एवं, सायबर टीम के सदस्य प्रआर राकेश, प्रआर सौरभ, प्रआर अजीत व फोटोग्राफर निखिल परस्ते का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Post

नेपाल के अमन थापा ने दूसरी बार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता जीती

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिमला, 19 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जुन्गा में चार दिवसीय फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटेलिटी एक्सपो-2024 शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें भारत और विदेश दोनों के 40 पैराग्लाइडर पायलट शामिल हुए। इस आयोजन में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी […]

You May Like