इंदौर: शहर के एक अधिवक्ता कि शिकायत पर श्योपुर के विधायक के खिलाफ तुकोगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया है. विधायक के खिलाफ पुलिस ने हिन्दूओं की धार्मिक भावानों को आहत करने का प्रकरण दर्ज किया है. तुकोगंज थाने के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार की रात फरियादी अधिवक्ता अनिल पिता स्व. चन्द्रकांत नायडू ने एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल के खिलाफ शिकायत की गई है.
जंडेल ने करोड़ों हिन्दूओं के आराध्य भगावान शंकर के खिलाफ अश्लील शब्दों से तुलना कर हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जिससे करोड़ों हिन्दूओं की भावना आहात हुई है. इनके विरुद्ध फौजदारी प्रकरण दर्ज किया जाए. यह कृत्य उन्होंने जनबूझकर किया है. इसके एक वीडियो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिला जिसमें विधायक बाबू जंडेल भगवान भोलेनाथ को गालियां देते हुए दिखाई दे रहे है. इस पर तुकोगंज पुलिस ने बीएनएस की धारा 302, 299 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.