श्योपुर विधायक के खिलाफ इंदौर में प्रकरण दर्ज

इंदौर: शहर के एक अधिवक्ता कि शिकायत पर श्योपुर के विधायक के खिलाफ तुकोगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया है. विधायक के खिलाफ पुलिस ने हिन्दूओं की धार्मिक भावानों को आहत करने का प्रकरण दर्ज किया है. तुकोगंज थाने के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार की रात फरियादी अधिवक्ता अनिल पिता स्व. चन्द्रकांत नायडू ने एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल के खिलाफ शिकायत की गई है.

जंडेल ने करोड़ों हिन्दूओं के आराध्य भगावान शंकर के खिलाफ अश्लील शब्दों से तुलना कर हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जिससे करोड़ों हिन्दूओं की भावना आहात हुई है. इनके विरुद्ध फौजदारी प्रकरण दर्ज किया जाए. यह कृत्य उन्होंने जनबूझकर किया है. इसके एक वीडियो उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिला जिसमें विधायक बाबू जंडेल भगवान भोलेनाथ को गालियां देते हुए दिखाई दे रहे है. इस पर तुकोगंज पुलिस ने बीएनएस की धारा 302, 299 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.

Next Post

चाबी बनाने के बहाने करता था आभूषण और नगदी चोरी

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मंगलसूत्र, पायजेब और नगदी 11090 जब्त इंदौर: परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में चाबी बनाने गए आरोपी ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा लिए थे. पुलिस ने आरोपी […]

You May Like