चाबी बनाने के बहाने करता था आभूषण और नगदी चोरी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मंगलसूत्र, पायजेब और नगदी 11090 जब्त
इंदौर: परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में चाबी बनाने गए आरोपी ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा लिए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल भी जब्त कर लिया है.
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि परदेशीपुरा पुलिस ने 45 वर्षीय रघुवीर सिंह नामक सिकलीगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारकापुरी में रहने वाला है, वह तालों की चाबी बनाने का काम करता है, पिछले दिनों एक महिला ने उसे अपने घर की अलमारी के ताले की चाबी बनवाने के लिए लेकर गई थी.

इसी बीच आरोपी ने अलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल व नगदी 11090 रुपए चुरा लिए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगा है, पुलिस को आरोपी से और भी वारदातों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है

Next Post

अधिवक्ता के दिवंगत भाई के परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता दी जाए

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भाजपा कानूनी व विधिक कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जबलपुर: जिला अदालत में पैरवी करने वाले अधिवक्ता नितिन शर्मा के भाई नवीन शर्मा की हत्या के मामले में भाजपा कानूनी व विधिक […]

You May Like