एचआईएल की नीलामी में दूसरे दिन 114 खिलाड़ी खरीदे गये

नयी दिल्ली, (वार्ता) हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) खिलाड़ी नीलामी 2024-25 के लिए दूसरे दिन सोमवार को सभी आठ फ्रैंचाइजी टीमों ने बोली लगाकर 114 खिलाड़ियों को खरीदा। इसी के साथ छह टीमों में 20-20 और दो टीमों में 24-20 खिलाड़ी हो गये है। दोनों दिनों में कुल 168 खिलाड़ी खरीदे गये।

आज यहां हुई नीलामी के पहले हाफ में सूरमा हॉकी क्लब ने सबसे ऊंची बोली लगाकर बेल्जियम के विक्टर वेगनेज को 40 लाख रुपये में खरीदा। वहीं 20 नये युवा खिलाड़ी न्यूनतम दो-दो लाख रूपये की बोली पर खरीदे गये। विदेशी खिलाड़ियों में डेनमार्क की जोड़ी थिएरी ब्रिंकमैन काे 38 लाख और आर्थर वैन डोरेन को 32 लाख रुपये में कलिंगा लांसर्स ने खरीदा। वहीं दिल्ली एसजी पाइपर्स ने टॉमस डोमेन को 36 लाख रुपये में, कलिंगा लांसर्स ने ऑस्ट्रेलिया के एरन जेलेव्स्की को 27 लाख रुपये में, तमिलनाडु ड्रैगन्स ने ब्लेक गोवर्स को 27 लाख रुपये की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया।

इस दौरान कलिंगा लांसर्स ने मोरियांगथेम रबीचंद्र को 32 लाख और मोहम्मद राहील मौसीन को 25 लाख रुपये में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने खरीदा।

आज पहले हाफ में कुल देशी विदेशी 51 खिलाड़ी बिके। इनमें शीर्ष बोली में विक्टर वेगनेज (बेल्जियम) को सूरमा हॉकी क्लब ने 40 लाख रुपये में, थिएरी ब्रिंकमैन (नीदरलैंड) को कलिंगा लांसर्स ने 38 लाख रुपये , टॉमस डोमेने (अर्जेंटीना) को दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 36 लाख रुपये, मोरियांगथेम रबीचंद्र को कलिंगा लांसर्स ने 32 लाख रुपये, आर्थर वैन डोरेन (बेल्जियम) को कलिंगा लांसर्स 32 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।

जर्मनी के गोंजालो पेइलाट सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने उन्हें हैदराबाद तूफान ने 68 लाख में खरीदा। जबकि नीदरलैंड के जिप जानसेन को तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 54 लाख में खरीदा।

Next Post

सिंधु एवं सेन डेनमार्क ओपन बैडमिंटन में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन मंगलवार से ओडेंस के एरिना फिन में होने वाले डेनमार्क ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। पिछले सप्ताह आर्कटिक ओपन 2024 टूर्नामेंट […]

You May Like