नयी दिल्ली (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन मंगलवार से ओडेंस के एरिना फिन में होने वाले डेनमार्क ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।
पिछले सप्ताह आर्कटिक ओपन 2024 टूर्नामेंट में सिंधु और सेन ने पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद पहली बार बीडब्ल्यूएफ टूर में वापसी की थी।
हालांकि विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ सीधे गेम में हारकर वापसी करने में विफल रहीं। नई कोचिंग टीम की नियुक्ति के बाद सिंधु का पहला मैच भी था। कोंचिग टीम में भारत के अनूप श्रीधर और दक्षिण कोरिया के ली सून इल शामिल थे।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का मुकाबला रैंकिंग में 28वें स्थान पर काबिज चीनी ताइपे की पाई यू पो से है। यह डेनमार्क ओपन 2024, एक बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में महिला एकल प्रतियोगिता का पहला राउंड है।
इस बीच लक्ष्य सेन डेनमार्क ओपन के पुरुष एकल में भारत की ओर से एकमात्र खिलाड़ी हैं। पिछले सप्ताह उन्हें चीनी ताइपे के चोउ टीएन चेन से हार का सामना करना पड़ा था। विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी सेन का मुकाबला चीन के लू गुआंग जू से होगा।
महिला एकल प्रतियोगिता में मालविका बंसोड़, उन्नति हुड्डा और आकर्षि कश्यप भी खेलेंगी।
पुरुष युगल स्पर्धा में कोई भी भारतीय जोड़ी शामिल नहीं होगी। महिला और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में चार जोड़ियां कोर्ट में उतरेंगी।
रितुपर्णा और स्वेतापर्णा बहनों की जोड़ी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई एवं यांग चिंग टुन से भिड़ेंगी जबकि त्रिशा जॉली एवं गायत्री गोपीचंद महिला युगल के अपने पहले मुकाबलों में मलेशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त टैन पर्ली तथा थनाह मुरलीधरन से मुकाबला करेंगी।
मिश्रित युगल में सतीश कुमार करुणाकरण एवं आद्या वरियाथ का मुकाबला रेहान नौफल कुशारजंतो एवं लिसा आयु कुसुमावती से होगा और बी. सुमीत रेड्डी तथा सिक्की रेड्डी का सामना पहले राउंड में कनाडा की जोड़ी केविन ली और एलियाना झांग से होगा।
डेनमार्क ओपन 2024 बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
पुरुष एकल: लक्ष्य सेन
महिला एकल: पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, उन्नति हुड्डा, आकर्षि कश्यप
महिला युगल: रितुपर्णा पांडा/श्वेतापर्णा पांडा, त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद
मिश्रित युगल: सतीश कुमार करुणाकरण/आद्या वरियाथ, बी. सुमीत रेड्डी/सिक्की रेड्डी