मुंबई, (वार्ता) दिग्गज बैरिस्टर सी शंकरन नायर पर आधारित फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी।
भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास के सबसे जघन्य अध्याय जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे की मुख्य भूमिका होगी। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ब्रिटिश हकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले दिग्गज बैरिस्टर सी शंकरन नायर पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं।इस फिल्म में शंकरन नायर का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे।
करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया गया है।करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनने वाली सी शंकरन नायर पर आधारित यह फिल्म 14 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच।एक नरसंहार को छुपाने का चौंकाने वाला प्रयास, जिसने भारत के टॉप बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अभूतपूर्व लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया।