बहु मंजिला ईमारत में लगी भीषण आग

एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल, १ घण्टे से ऊपर चला रेस्क्यू

नवभारत न्यूज

सिंगरौली ६ अप्रैल। बैढऩ के विंध्यनगर मार्ग स्थित आरडीसीसी कॉम्पलेक्स के बहु मंजिला ईमारत सेके ण्ड फ्लोर में शनिवार की करीब शाम ४ बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एनटीपीसी एवं नगर निगम का दमकल के साथ-साथ विंध्यनगर थाने क ा पुलिस अमला पहुंंच रेस्क्यू करते हुये मकान के अन्दर पहुंचे। जहां घर के अन्दर फ से एक ही परिवार के लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालते हुये अस्पताल सह ट्रामासेन्टर एवं एनटीपीसी-विंध्यनगर सहित स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू करते समय टीआई विंध्यनगर समेत पॉच पुलिस सेवक एवं इतने ही स्थानीय लोग घायल हुये हैं। मौके पर कलेक्टर, एसपी एवं निगमायुक्त भी पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम करीब ४ बजे विंध्यनगर नवजीवन बिहार विंध्यनगर मुख्य मार्ग सैमसंग स्टोर के तीसरी मंजिल में अचानक आग भड़क उठी। बिल्डिंग में कुशवाहा परिवार के ८ सदस्य अन्दर थे। जहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल की गाडिय़ां एवं विंध्यनगर पुलिस घटना स्थल पहुंच रेस्क्यू करने में जुट गये। करीब १ घण्टे तक चले रेस्क्यू में सभी को घायल अवस्था में सिढिय़ों के माध्यम से बाहर निकाला गया। घायलों में चार बच्चे सहित ८ लोग शामिल हैं। आग लगने का कारण बिजली सार्टसर्किट होना बताया जा रहा है। वही भवन का परमिशन है कि नही कलेक्टर इसकी जांच कराएगें।

०००००००

इनका कहना

आगजनी की घटना हुई है। प्राथमिकता है कि सभी घायल स्वस्थ्य हो। भवन का परमिशन है कि नही इसकी जांच कराएगें। आगजनी की घटना में १४ लोग घायल हुयें हैं। जिनका ईलाज जारी है।

चन्द्रशेखर शुक्ला

कलेक्टर, सिंगरौली

Next Post

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की मौत

Sat Apr 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मनासा। जिले मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा कंजार्डा मार्ग पर गांव पड़दा के पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार रात्रि में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। हादसे मे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एक 30 […]

You May Like

मनोरंजन