नागरिकों के हित के लिए सभी संसाधन उपलब्ध किए जायेंगे: डीके

आयुक्त ने जमीनी स्तर पर निरीक्षण करते हुए कराया साफ-सफाई, रहवासियों से किया संवाद

सिंगरौली :नगर पालिक निगम आयुक्त डीके शर्मा ने प्रत्येक सुबह अलग-अलग वार्ड में जाकर स्वच्छता की व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है और संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए तात्कालिक सफाई कराई जा रही है।आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 2 में रहवासियों के बीच जाकर स्वच्छता की स्थिति को समझा और गंदी नालियों को देखकर जोन के कर्मियों को लाइन अप करते हुए स्वयं उपस्थित रहकर सफाई कराया गया और वार्ड के नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए स्वच्छता में सहयोगी भूमिका निभाने की अपील भी की।

वही आयुक्त ने निगम सभागार में स्वच्छता शाखा की बैठक लेकर स्वच्छता के प्रयासों की गति को परखा गया और नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधियों को सख्त रूप से निर्देश जारी किया गया है कि यदि स्वच्छता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त से स्वच्छता अभियान के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि हम प्रत्येक सुबह अलग-अलग वार्ड में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं और कचरा वाहन द्वारा शत प्रतिशत कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई इत्यादि का स्वयं मुआयना करते हुए नागरिकों से संवाद कर रहे हैं।

जहां कमी दिखती है उसे तत्काल प्रभावी तरीके से समाधान करने के उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही नवरात्रि के दौरान शहर में रखे पंडालों से मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित स्थलों में तैयारियों को पुख्ता करने का निर्देश भी जारी किया जा रहा है और पूरी टीम के साथ स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था शहरी नागरिकों को ना हो और समुचित रूप से विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया जा सके।

Next Post

झारा पंचायत में पानी में बह गए 45 लाख के चेेक डेम

Sat Oct 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वर्ष 2022 से 2024 के बीच पॉच की संख्या में चेक डेम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, अब तक नही हुई ठोस कार्रवाई सिंगरौली :जिले के ग्राम पंचायतों में चेक डेम निर्माण के नाम पर जमकर कमीशनखोरी, राशि […]

You May Like