सियासत
राहुल गांधी अपनी पहल पर कमलनाथ से मिलने उनके निवास पर गए और वहां उन्होंने लंच के साथ करीब 2 घंटे पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा की. राहुल और कमलनाथ के बीच हुई मुलाकात की वजह से प्रदेश कांग्रेस में लगभग हड़कंप की स्थिति है. खास तौर पर जीतू पटवारी के समर्थक बेचैन हैं, जिन्हें लग रहा है कि अब उनके नेता को फ्री हैंड नहीं मिलेगा. इस मुलाकात का असर पीसीसी की सूची को लेकर भी होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है. दरअसल, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचे और साथ में लंच किया. माना जा रहा है कि कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
चर्चा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को घोषणा के पहले उनकी रायशुमारी से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हुई है. पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा टलते रही है. प्रदेश में विभिन्न गुटों में बंटे कांग्रेस नेताओं के समर्थकों को संतुष्ट करने के चक्कर में भी नामों की घोषणा में देरी होना भी एक कारण बताया जा रहा है.
उनके मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है. मुलाकात के लिए कमलनाथ ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने दिग्विजय सिंह से टेलीफोन पर चर्चा की है और उनसे नई स्थिति के बारे में बात भी की है. एक संभावना यह भी है कि अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची बड़ी हो सकती है.