चोर सोना और नगदी लेकर फरार
इंदौर: महू के एमसीटीई गोर एनक्लेव क्षेत्र में रहने वाले कर्नल बरार के बंगले में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। घटना गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से शाम 7:45 बजे के बीच हुई। अज्ञात चोर बंगले का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सोने के आभूषण व 10 हजार रुपये नगदी चुराकर फरार हो गए।घटना की जानकारी देते हुए मेजर सानिध्य तिवारी (31), जो वर्तमान में गोर एनक्लेव एमसीटीई महू में तैनात हैं, ने बताया कि जब उन्होंने कर्नल बरार के बंगले का निरीक्षण किया, तो मुख्य दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ पाया।
अंदर जाने पर देखा कि दोनों बेडरूम का सामान बिखरा हुआ था और लोहे के दो बक्सों के ताले टूटे हुए थे। इनमें से एक बक्से में रखी अटैची और अन्य सामान बिखरा हुआ था। मेजर तिवारी ने तुरंत कर्नल बरार को वीडियो कॉल के माध्यम से स्थिति दिखाई। कर्नल बरार ने बताया कि अटैची में सोने के आभूषण और नगदी 10 हजार रुपये रखे थे, जो चोरी हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोर की तलाश जारी है।