पेड़ बैठे हुए संत हैं तथा संत चलते-फिरते पेड़ हैं: उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण, वृक्ष लगाने के साथ उन्हे बचाने का लिया गया संकल्प ं

नवभारत न्यूज

रीवा, 11 जुलाई, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पेड़ बैठे हुए संत के समान हैं तथा संत चलते-फिरते पेड़ हैं. जिस प्रकार पेड़ हमें छाया, फल तथा ऑक्सीजन आदि देते हैं उसी प्रकार संत से भी हमें अपनी वांछित मनोकामना प्राप्त होती है. श्री शुक्ल ने कहा कि पेड़ कुछ माँगता नहीं है वह चाहता है कि शोषण नहीं वरन उसका दोहन हो. एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है. ग्लोबल वार्मिंग व क्लाइमेट चेंज जैसी समस्या से निदान का एक मात्र उपाय ही वृक्षारोपण है.

पुलिस लाइन रीवा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री ने पौधे का रोपण किया. उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है. यह प्राण देने वाले हैं. जहाँ घने पेड़ होते हैं वहाँ की सुंदरता भी बढ़ जाती है. वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा. बच्चों सहित हर व्यक्ति में यह शौक आ जाए कि वह पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए. श्री शुक्ल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों में अपने घर के आसपास व अन्य रिक्त जगहों में पौधरोपण कर इन्हें सहेजने का भाव जाग्रत करने की जरूरत है तभी आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन की कमी व ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से दूर रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले में ढाई लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. साथ ही रीवा शहर में 25 हजार पौधे लगाकर इसे हरा-भरा बनाया जा रहा है. रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ पर्यावरण से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं जो भावी पीढ़ी के लिए सौगात है. उन्होंने आमजनों से इस अभियान में जुडऩे की अपील की. इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एमएस सिकरवार ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान अभिनव अभियान है. पेड़ हमारे लिए प्राणदाता हैं. इनसे हम लेते तो सब हैं पर देते नहीं. अत: हमारी जिम्मेदारी है कि पेड़ लगाएं और इनका संरक्षण करें.कार्यक्रम में आईजी एमएस सिकरवार, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, राजेश पाण्डेय, ममता नरेन्द्र सिंह, निर्मला बहन मौजूद रही.

Next Post

गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन सुविधा प्रारंभ

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘गाँव की बेटी योजना’ एवं ‘प्रतिभा किरण योजना’ के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल […]

You May Like