नवभारत
बागली/उदय नगर। 9 सितंबर को भारतीय किसान संघ द्वारा भगवान बलराम की जयंती अवसर पर उदय नगर मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानो की समस्या के संबंध में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया इसके पूर्व किसानों ने किशनगढ़ फाटा से उदय नगर तक मोटरसाइकिल रैली के रूप में प्रदर्शन भी किया इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री अतुल महेश्वरी जिला अध्यक्ष हुकम पटेल जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश शर्मा गणेश रावत तहसील प्रभारी केदार मालजी पाटीदार किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर गहलोत उदय नगर सरपंच विजेंद्र सिंह दांगी गोवर्धन पाटीदार बाबूलाल कछुआ वाले उपेंद्र परसाई आन सिंह सेंधव और अन्य किसान उपस्थित रहे मालवा प्रांत की ओर से रखे गए इस कार्यक्रम में दूर-दूर से किसान समय निकालकर उदय नगर मुख्यालय पर पहुंचे इस दौरान नायब तहसीलदार पीहु कुरिल को मालवा प्रांत किसान संघ के मंच पर ही मांग वाला ज्ञापन सोपा गया । इस दौरान थाना प्रभारी बी डी वीरा भी मंच पर उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बिल्कुल शांति से निपट गया।