
महमूद-ए-राकी, 14 अक्टूबर (वार्ता) पूर्वी अफगानिस्तान के कपिसा प्रांत में सोमवार को एक पेट्रोल पंप पर गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 17 लोग घायल हो गये।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल फतह फैज ने यह जानकारी दी।
श्री फैज ने बताया कि दुर्घटना तगाब जिले में स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 08:20 बजे हुई। हादसे में 17 लोग घायल हुये हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।