लक्ष्य लालवानी और तान्या मानिकतला स्टारर फिल्म किल का टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) लक्ष्य लालवानी और तान्या मानिकतला स्टारर फिल्म किल का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म किल की कहानी एक ट्रेन जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किल’ का टीजर जारी कर दिया है। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म किल का निर्माण करण जौहर ने किया है।

फिल्म किल के टीजर की शुरुआत एक ट्रेन वाले सीन से होती हुई दिखाई देती है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे हर कोई यात्री अपनी जर्नी के दौरान खुश है, लेकिन अचानक ही उनकी खुशियां खून-खराबे में बदल जाती हैं।फिल्म किल 05 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

गंदगी मिलने पर सीएसआई को नोटिस

Sat Apr 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनजीओ के विरुद्ध लगाई पेनल्टी लगाने के लिए निर्देश निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था एवं तालाबों का किया निरीक्षण इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था के साथ ही तालाबों का निरीक्षण किया गया. […]

You May Like