मुंबई, (वार्ता) लक्ष्य लालवानी और तान्या मानिकतला स्टारर फिल्म किल का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म किल की कहानी एक ट्रेन जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किल’ का टीजर जारी कर दिया है। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, तान्या मानिकतला और राघव जुयाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म किल का निर्माण करण जौहर ने किया है।
फिल्म किल के टीजर की शुरुआत एक ट्रेन वाले सीन से होती हुई दिखाई देती है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे हर कोई यात्री अपनी जर्नी के दौरान खुश है, लेकिन अचानक ही उनकी खुशियां खून-खराबे में बदल जाती हैं।फिल्म किल 05 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।