ऋतिक रौशन-सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का गाना बंदे रिलीज

मुंबई, 27 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का गाना बंदे रिलीज हो गया है।

सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था।
विक्रम वेधा का गाना बंदे रिलीज कर दिया गया है।इस गाने में ऋतिक रोशन लड़ते दिखते हैं, किक मारते हैं, हथौड़ा चलाते हैं।
वहीं सैफ अली खान खूंखार गैंगस्टर, वेधा का पीछा करने के मिशन पर हैं।
गाने को एसएएम सी एस ने कंपोज, अरेंज और प्रोग्राम किया हैं, जिसे शिवम ने गाया हैं और बोल मनोज मुंतशिर ने दिए हैं।

बंदे गाने को शेयर करते हुए, ऋतिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “#विक्रम वेधा स्टाइल को जीवंत करने के लिए तैयार हो जाओ! हमारा थीम सॉन्ग #बंदे अब आउट हो गया है।एडवांस बुकिंग अभी खुली है, अपनी सीटें रिजर्व करें ।

गौरतलब है कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेथुपति लीड रोल में थे।ऋतिक रौशन ,विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं।यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रद्धा कपूर ने बताई संडे की प्लानिंग

Tue Sep 27 , 2022
मुंबई, 27 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने संडे मनाने की प्लानिंग प्रशंसकों को बतायी है। रविवार यानी संडे कुछ भी ना करने का सबसे बेहतरीन दिन होता है, तो श्रद्धा के लिए भी यह कुछ अलग नहीं है। श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर इस […]

You May Like