नयी दिल्ली 12 अक्टूबर (वार्ता) सरकार के युवाओं को देश की 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप कराने की योजना को कंपनियों ने व्यापक समर्थन दिया है और अब तक 193 से अधिक कंपनियों ने 90 हजार से अधिक इंटर्नशिप देने की पेशकश की है।
कंपनी मामलों के मंत्रालय के सूत्रों ने यहां बताया कि 12 अक्टूबर 2024 की शाम को पोर्टल खुलने से पहले उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों की संख्या 11 अक्टूबर 2024 को बढ़कर 90849 हो गई है। कंपनियों के लिए इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट करने के लिए 3 अक्टूबर को पोर्टल खोला गया था।
सूत्रों ने कहा कि 193 से अधिक कंपनियों द्वारा इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए गए हैं, जिनमें जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड आदि जैसी प्रमुख निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं।
इंटर्नशिप के अवसर 24 क्षेत्रों में फैले हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक हिस्सा तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्ध है, इसके बाद यात्रा और आतिथ्य, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ आदि हैं। ऑपरेशन मैनेजमेंट, उत्पादन और विनिर्माण, रखरखाव, बिक्री और विपणन आदि सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप उपलब्ध हैं।
इंटर्नशिप के अवसर देश भर में फैले हुए हैं, और 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं