ग्वालियर, 11 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर सिथौली में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार चालक संजय धाकड़ (24) तथा विवेक जोशी (22),ऋतिक मांझी (22) की मौत हो गई, जबकि अंकित और मोहित घायल हो गए। यह पांचों मित्र कार से शिवपुरी लिंक रोड स्थित सांतऊ गांव की शीतला माता मंदिर के दर्शन करने गए थे, जहाँ से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।