मऊ, 11 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई व पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत गोठाई बलुआ गांव से एक बोलेरो में सवार होकर के चालक समेत कुल आठ लोग गुरुवार की शाम गाजीपुर जनपद के सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ दर्शन पूजन करने गए थे। वहां से वे सभी धार्मिक कार्यक्रम समाप्त करने के उपरांत शुक्रवार की भोर में वापस लौट रहे थे। रतनपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बालू लदी ट्रेलर में पीछे से जाकर टकरा गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा भेजवाया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों का उपचार सदर चिकित्सालय में चल रहा है।
मृतकों में पार्वती (58) निवासी खैरा नगरा बलियां, राधिका (58) निवासी गोठाई बलियां व यशी (2) शामिल हैं। घायलों में पुष्पा (45) पत्नी हरेंद्र निवासी बलुआ, अंकित यादव (18) पुत्र वीरेंद्र यादव , चालक धनंजय यादव (50) पुत्र राम जी यादव निवासी गोठाई, शारदा देवी (60) पत्नी वीरेंद्र यादव निवासी गोठाई, नेहा (22) वर्ष पुत्री राम जी निवासी गोठाई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।