दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने नवंबर में लेंगे संन्यास

लंदन, (वार्ता) स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने नवंबर में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है।

नडाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने संन्यास लेने की घोषणा की। एकल टेनिस स्पर्धाओं में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर को समाप्त कर रहे हैं।

38 वर्षीय खिलाड़ी नवंबर में मैलागा में डेविस कप फाइनल में स्पेन के लिए आखिरी बार खेलेंगे।

वीडियो संदेश में नडाल ने कहा, “मैं आपको यह बताने के लिए यहां हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “वास्तविकता यह है कि पिछले कुछ साल, खासकर पिछले दो साल, मेरे लिए मुश्किल रहे हैं।”

Next Post

अमेजन पर मीडियाटेक डेज़ शुरू

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) प्रति वर्ष दो अरब से अधिक कनेक्टेड एज डिवाइस को ताकत प्रदान कर रही विश्व की प्रमुख फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक अमेजन पर ‘मीडियाटेक डेज़’ शुरू […]

You May Like

मनोरंजन