नयी दिल्ली, (वार्ता) प्रति वर्ष दो अरब से अधिक कनेक्टेड एज डिवाइस को ताकत प्रदान कर रही विश्व की प्रमुख फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक अमेजन पर ‘मीडियाटेक डेज़’ शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अमेजन पर 5 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान मीडियाटेक प्रौद्योगिकी को लोकतांत्रिक बनाने और उपभोक्ता को अगली पीढ़ी के प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराने पर ध्यान देगी। इस अभियान का लक्ष्य कनेक्टेड डिवाइसेज़ के नए युग में मीडियाटेक की ताकत वाले अद्भुत प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और समाधानों को लेकर जागरूकता पैदा करना है जिससे उपभोक्ताओं को जानकारी के आधार पर खरीदारी का निर्णय करने में मदद मिल सके।
मीडियाटेक के निदेशक (मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशंस) अनुज सिद्धार्थ ने कहा, “जुड़ी हुई जिंदगी की आज की दुनिया में, यह त्यौहारी सीज़न नवीनतम प्रौद्योगिकी में सर्वोत्तम का अनुभव लेने का शानदार अवसर लाता है। हमारे मीडियाटेक डेज़ अभियान के साथ उपभोक्ता मीडियाटेक से ताकत प्राप्त अद्भुत स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस की उत्साहजनक रेंज खंगाल सकते हैं। मीडियाटेक में हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को सशक्त करना और उन्हें अपने क्षितिज का विस्तार करने एवं अनूठी टेक्नोलॉजी के जरिए अपने लक्ष्यों को आसानी से हासिल करने के लिए प्रेरित करना है।”
मीडियाटेक डायमेन्सिटी सीरीज़ पूर्ण एकीकृत 5जी, शानदार गेमिंट टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल ग्रेड इमेजिंग और मल्टी कैमरा वीडियोग्राफी, नवीनतम कंप्यूटिंग आर्किटेक्चर और एडवांस्ड एआई सहित अनूठे फीचर्स के साथ हर किसी के लिए अद्भुत 5जी स्मार्टफोन को ताकत प्रदान करती है। मीडियाटेक की ताकत वाले नवीनतम स्मार्टफोन अमेजन पर उपलब्ध हैं जिनमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9200 प्लस से लैस वीवो वी40 प्रो, मीडियाटेक डायमेन्सिटी 7300 एनर्जी से लैस रीयलमी 13 प्लस, मीडियाटेक डायमेन्सिटी 7300एक्स से लैस लावा अग्नि 3 और अन्य स्मार्टफोन शामिल हैं।