जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत खिरहनी में नर्मदा नदी के किनारे अवैध शराब की भट्टियां धधक रही थी। जिसकी भनक लगते ही आबकारी अमले ने छापेमारी करते हुए 2 लाख 29 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्त की है। कंट्रोलरूम प्रभारी परमानन्द कोरचे ने बताया कि खिरहनी में नर्मदा नदी के किनारे अवैध मदिरा निर्माण एवं संग्रहण की सूचना पर दबिश दी गई।
जहां पर अलग-अलग स्थानों से कुल 25 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं लगभग 2250 केजी महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं लाहन का अनुमानित मूल्य 2 लाख 29 हजार 250 रूपये है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान मप्र आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किये गये।