नर्मदा किनारे धधक रही थी शराब की भट्टियां

आबकारी की दबिश: 2.29 लाख की शराब जब्त
 
जबलपुर:  बरगी थाना अंतर्गत खिरहनी में नर्मदा नदी के किनारे अवैध शराब की भट्टियां धधक रही थी। जिसकी भनक लगते ही आबकारी अमले ने छापेमारी करते हुए 2 लाख 29 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्त की है। कंट्रोलरूम प्रभारी परमानन्द कोरचे ने बताया कि  खिरहनी में नर्मदा नदी के किनारे अवैध मदिरा निर्माण एवं संग्रहण की सूचना पर दबिश दी गई।

जहां पर अलग-अलग स्थानों से कुल 25 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं लगभग 2250 केजी महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं लाहन का अनुमानित मूल्य 2 लाख 29 हजार 250 रूपये है।  सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान मप्र आबकारी अधिनियम  के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किये गये।

Next Post

नकली डीएपी बेचने वाली एग्रो फर्म पर शिकंजा

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संचालक समेत अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर    जबलपुर: नकली डीएपी बेचने वाली मेसर्स नमस्वी कृषि एग्रो के खिलाफ अब शिकंजा कस गया है। बेलखेड़ा पुलिस पुलिस ने फर्म संचालक भानु प्रताप सिंह लोधी समेत अन्य के […]

You May Like

मनोरंजन