भोपाल, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सागर जिले के बीना स्थित भारत ओमान ऑयल रिफायनरी प्रबंधन से चर्चा कर शासन बीना क्षेत्र के ग्रामों के सम्पूर्ण विकास के लिये विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) गठित करने का निर्णय कर दे, ताकि क्षेत्र के विकास की संभावानाओं के द्वार खुल जायें।
श्री सिंह ने लिखा है कि उन्होंने पिछले दिनों रिफायनरी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया और ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। विगत 15 वर्षो से जिला प्रशासन ने रिफायनरी से लगे करीब 22 ग्रामों को ‘नो डेव्लपमेंट जोन’ घोषित कर सभी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध लगा रखा है। इन ग्रामों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए आग्रह है कि इस पूरे क्षेत्र को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) बनाते हुए विकास कार्यो की अनुमति दी जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि रिफायनरी परियोजना से पूरे देश को फायदा मिल रहा है। जिले में औद्योगिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन रिफायनरी से लगे ग्रामों के लोग छोटी-छोटी व्यवसायिक गतिविधियों को तरस रहे है। इन रहवासियों को सर्वांगीण विकास के लिये अभी तक राज्य शासन ने कोई योजना नहीं बनाई है।