प्रदर्शनी का स्वरूप लेती जा रही बाइकों की पार्किंग

जबलपुर: शहर के ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर वाहन पार्किग की सुविधा नहीं है। इससे आये दिन सड़के जाम हो जाती है। महर्षि वाल्मीकि चौक एवं जबलपुर हॉस्पिटल के सामने आलम यह है कि यहां आने वाले आमजन अपने वाहन सड़कों पर फैलाकर खड़े कर रहे हैं जिसके चलते सरकारी बैंक एवं निजी अस्पताल मे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बाइक व कार को खड़ी किये जाने से दुकानदार और वाहन चालकों के बीच विवाद भी होते रहता है। यह भी कहना गलत नहीं होगा की पार्किंग ना मिलने के कारण ग्राहक अपने वाहन दूसरों की दुकान के सामने खड़े कर विवाद को जन्म देते हैं। जयंती टॉकीज रोड, करमचंद चौक, मालवीय चौक में बाइक व कार जैसे-तैसे सड़कों पर खड़ी रहती है। नतीजा यह है कि इन स्थानों पर प्राय: जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।

चौथा पुल छोर हुआ सकरा

रसल चौक से चौथे पुल की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित निजी अस्पताल एवं सरकारी बैंक का हाल यह है कि यहां के वाहन आधी सड़क तक फैल कर खड़े रहते हैं। और दूसरे छोर की एक लेन पर भी लोग अपने वाहनो को खड़ा कर रहे है इससे सड़क संकरी हो रही है। इधर, महर्षि वाल्मीकि चौक के समक्ष प्रतिदिन करीब दो सौ से अधिक बाइक सड़क पर खड़ी होती है, जिससे वाहन चालकों के साथ आम लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं, वाहनों के सड़कों पर खडे रहने से दुर्घटना का भय भी बना रहता है। स्थानीय व्यापारियों ने पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है।

इनका कहना है

सड़कों पर खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की जाती है एवं वाहनों को सही ढंग से खड़े कराने के प्रयास किए जाते हैं ।
प्रदीप शेड़े, एएसपी, यातायात पुलिस

Next Post

भाजपा विधायक का वीडियो वायरल, एसपी के सामने दंडवत

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मऊगंज, भोपाल, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के सामने दंडवत होते हुए दिखाई […]

You May Like