भाजपा विधायक का वीडियो वायरल, एसपी के सामने दंडवत

मऊगंज, भोपाल, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के सामने दंडवत होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ ही विधायक श्री पटेल की ओर से रीवा पुलिस महानिरीक्षक को लिखे एक पत्र की प्रति भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने जिले मऊगंज के अवैध नशे की गिरफ्त में होने की बात कही है। पत्र में आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में अवैध रूप से नशे के सामान की बिक्री हो रही है और इस मामले में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अपराधों में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है और वे पुलिस पर भी जानलेवा हमले कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि पुलिस नशे का कारोबार करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे।

इसके साथ ही वायरल वीडियो में श्री पटेल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो रहे हैं। इस पर पुलिस अधिकारी उनसे उनकी समस्या पूछ रहे हैं, जिस पर श्री पटेल ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ”समस्या कुछ नहीं है, आप गुंडों से मुझे मरवाना चाहते हैं। ”

इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई भी विधायक श्री पटेल के समर्थन में सामने आ गए हैं। श्री विश्नोई ने एक्स पर श्री पटेल के इस वीडियो और उससे जुड़ी खबर को पोस्ट करते हुए लिखा है, ”प्रदीप जी आपने सही मुद्दा उठाया है, पर क्या करे पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे।”

 

Next Post

देश ने दूरदर्शी उद्योगपति और सच्चे देशभक्त को खोया- मंगूभाई

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रतन टाटा के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से देश ने एक दूरदर्शी उद्योगपति और एक सच्चे देशभक्त को खो दिया […]

You May Like