गौवंश परिवहन के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, 28 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना पुलिस ने वध के लिए महाराष्ट्र ले जाए जा रहे गौवंश बरामद करते हुए इस मामले में महाराष्ट्र निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौवंश के परिवहन में प्रयुक्त किए जा रहे पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गवली मोहल्ला निवासी ललित चंदेल ने गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में गौवंश को क्रूरतापूर्वक भर कर काटने के लिए ले जाया जा रहा है। सैलाना पुलिस ने पिकअप वाहन को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें तीन बैल और एक केडे को क्रूरतापूर्वक भर कर काटने के लिए ले जाया जा रहा था।

वाहन में मौजूद दो आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होने अपने नाम देवीसिंह और मंगलसिंह महाराष्ट्र बताया।

Next Post

अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ग्वालियर में 15 अक्टूबर से

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 28 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘19वें उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में नीदरलैण्ड, अर्मेनिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, […]

You May Like

मनोरंजन