रतलाम, 28 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना पुलिस ने वध के लिए महाराष्ट्र ले जाए जा रहे गौवंश बरामद करते हुए इस मामले में महाराष्ट्र निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौवंश के परिवहन में प्रयुक्त किए जा रहे पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गवली मोहल्ला निवासी ललित चंदेल ने गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना दी थी कि एक पिकअप वाहन में गौवंश को क्रूरतापूर्वक भर कर काटने के लिए ले जाया जा रहा है। सैलाना पुलिस ने पिकअप वाहन को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें तीन बैल और एक केडे को क्रूरतापूर्वक भर कर काटने के लिए ले जाया जा रहा था।
वाहन में मौजूद दो आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होने अपने नाम देवीसिंह और मंगलसिंह महाराष्ट्र बताया।