ग्वालियर: सोमवार को जीवाजी विश्व विद्यालय में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एबीवीपी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित छात्र उपस्थित थे।
एबीपी पदाधिकारियों का कहना था कि हाल में ही आये परीक्षा परिणामों में गडग़ड़ी के चलते कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलावाड़ किया गया है। इसी को लेकर सोमवार को जीवाजी विश्व विद्यालय में परीक्षा परिणाम में गड़बडी पर रोक लगाने एवं परीक्षा परिणाम पुन: दुरस्त करने को लेकर प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन दिया गया।