सतना:परिवहन विभाग सतना द्वारा सतना- चित्रकूट रोड़ में चेकिंग अभियान चलाकर स्कूल बसो, और अन्य वाहनों को चेक किया गया। साथ ही जिन वाहनों में आंशिक कमिया मिली उन पर कार्यवाही कर 20 वाहनों से 28500 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया .
शहर में परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभाग के अमले ने सोमवार को सतना चित्रकूट मार्ग में जांच अभियान चलाया जिसमे 20 वाहनों के विरुद्ध नियमो की अवेहलना के तहत कार्यवाही कर 28 हजार 509 रुपये वसूल किए गए.परिवहन अधिकारी ने बताया गया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।