परेशानी से गुजर रहे प्रीतम लोधी, विधायकी से इस्तीफा देने की धमकी

पूर्व विधायक पर तंज कसा कि उनसे एक बार की हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही

शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देने की बात कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कुछ लोगों पर उन्हें व उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं, मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बातें फैला रहे हैं. मैं उन लोगों से इतना परेशान हो चुका हूं कि अपना इस्तीफा दे दूंगा.

दरअसल, पिछोर के मायापुर थानांतर्गत ग्राम सालौरा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक होमगार्ड सैनिक एक युवक (लोधी समर्थक) की पिटाई करते हुए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर उन पर तथा उनकी जाति पर तंज कस रहा है. वीडियो वायरल होने के उपरांत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होमगार्ड सैनिक को थाने से हटा कर मुख्यालय भेज दिया है. वहीं डायल-100 के ड्रायवर को भी हटा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, युवक अमित अपने गांव सालौरा से घाटी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसे रास्ते में एक युवक रविन्द्र लोधी निवासी रिछोरा मिला. रविन्द्र व उसके दो साथियों ने युवक को रोका तथा पेट्रोल मांगने के बहाने उसके साथ लूटपाट करने का प्रयास किया. इसी दौरान पीछे से युवक के रिश्तेदार आ गए और उन्होंने रविन्द्र लोधी को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले. ग्रामीणों ने रविन्द्र को गांव लाकर रस्सी से एक बिजली के खंबे से बांधकर डायल-100 को फोन कर दिया.

डायल-100 का चालक व एक होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान गांव पहुंचे. वहां सुरेंद्र चौहान ने रविन्द्र की लात-घूसों से पिटाई करते हुए विधायक प्रीतम लोधी का नाम लेकर गालीगलौज कर जातिगत तंज कसा. गांव वालों ने यह वीडियो बना लिया और सुरेंद्र चौहान की इस बात का विराेध दर्ज कराया. यह वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मामला ने तूल पकड़ा. इसके बाद विधायक ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चला तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता का नाम लिए बिना पूर्व विधायक पर तंज कसा कि उनसे एक बार की हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है

Next Post

तेंदुहा गोलीकांड का आरोपी निकला भाजयुमो मौहरिया का अध्यक्ष

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एसपी के गठित टीम ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, बिना कारण सनकी आरोपी ने युवक पर चलायी गोली, 32 बोर पिस्टल व एक्सयूव्ही कार जप्त नवभारत न्यूज सिंगरौली 14 जुलाई। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुहा […]

You May Like