अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ग्वालियर में 15 अक्टूबर से

ग्वालियर, 28 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘19वें उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में नीदरलैण्ड, अर्मेनिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, श्रीलंका एवं भारत के लगभग 1000 से अधिक कलाकार संगीत नगरी में अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देगें।

उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि उदभव उत्सव की शुरूआत 15 अक्टूबर से एक कार्निवाल के साथ होगी, जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल भगवत सहाय मेडीकल ऑडिटोरियम से अपनी प्रस्तुतियां देते हुये थीम रोड से होकर जीवाजी क्लब पहुँचेंगें, जहाँ एक भव्य समारोह में ‘‘उदभव-उत्सव 2024’’ का शुभारम्भ होगा।

उदभव के सचिव दीपक तोमर ने बताया कि हम सभी मिलकर ग्वालियर को सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक मुख्य केन्द्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उदभव उत्सव में समूह नृत्य तथा एकल नृत्य प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। समूह नृत्य प्रतियोगितायें शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं लोक नृत्य केटेगरी में तथा एकल नृत्य प्रतियोगितायें शास्त्रीय एवं अर्धशास्त्रीय कटैगरीज में होंगी।

उदभव उत्सव के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को आई.आई.टी.टी.एम. में समूह नृत्य तथा 17 तरीख को एकल प्रस्तुतियां होगी। 17 तारीख को सांयकालीन सत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् में आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह 18 अक्टूबर को भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगा। जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा तथा विजेता का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी करेगी। कार्यक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय यात्रा प्रबंधन संस्थान, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उदभव, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल तथा आई.आई.टी.टी.एम. के इस संयुक्त आयोजन में विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ देश के केरला, तमिलनाडू, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब आदि प्रदेशों से आये कलाकार ग्वालियर की सरजमीं पर अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियों से वैश्विक एकता का संदेश देगें।

Next Post

ट्रक ने कार को मारी टक्कर एक की मौत, चार घायल

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर 28 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज ट्रक व कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर हाईवें पर दोपहर के समय एक ट्रक ने पीछे […]

You May Like