साहब… मोहल्ले में बिक रही शराब एवं नशीला पदार्थ गांजा, स्मेक हेरोईन

कलेक्टर की जनसुनवाई में जिला मुख्यालय बैढ़न के समीपी बलियरी के आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने सुनाई बेहद गंभीर समस्याएं

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 19 नवम्बर। साहब हमारे मोहल्ले में अवैध शराब, गांजा, स्मेक हेरोईन, कफ सिरफ सहित अन्य नशीली पदार्थ की बेधड़क बिक्री हो रही है। वही जुयां का कारोबार भी बेधड़क के साथ बिक्री की जा रही है। पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है।

साहब ऐसे में महिलाओं एवं बच्चों का भी घर से अकेले निकला मुश्किल हो जा रहा है। उक्त कथन जिला मुख्यालय बैढ़न के चन्द कमद दूर कोतवाली क्षेत्र के बलियरी का है। जहां आज दिन मंगलवार को बलियरी के आधा दर्जन से अधिक महिलाएं जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर को आवेदन देकर उक्त अवैध कारोबार को बन्द कराये जाने को लेकर गुहार लगाई है। कलेक्टर के जनसुनवाई में अपने निजी कार्य को लेकर नही, बल्कि सार्वजनिक हितार्थ एवं नशाखोरी से मुक्ति दिलाने के लिए बलियरी के आधा दर्जन महिलाएं पहुंच एक-एक बिन्दु से अवगत कराने लगे। महिलाओं ने बताया कि बलियरी के गेट नम्बर 6 में खजांती साहू के घर पर हेरोईन की बिक्री ज्यादा मात्रा में की जा रही थी। जहां उसके बड़े पुत्र के कब्जे से पिछले दिनों भारी मात्रा में स्मेक हेरोईन को कोतवाली पुलिस ने दबोच कर गिरफ्तार कर ली थी। लेकिन इस मोहल्ले में अभी भी बेधड़क तरीके से खजांती के चिरपरिचतों के द्वारा बिक्री की जा रही है। इतना ही नही इस अवैध कारोबार में उसके चहेेते लगे हुये हैं। वही गुम्ती पर अवैध शराब की बिक्र ी की जा रही है। सूरदास एवं चिट्टू चौराहा नशीले पदार्थ को लेकर चर्चाओं में हैं। आरोप है कि दो कथित मेडिकल स्टोर से नशीली कप सिरफ की सप्लाई भी मोहल्लों में की जा रही है। महिलाओं ने यह भी बताया कि यह मोहल्ला जुआड़ियों का अड्डा बन चुका है। विरोध करने पर अवैध करोबारी धमकाते हैं। ऐसे हालात में घर से बहु-बेटियों का भी निकलना मुश्किल है। यहां के कथित युवा वर्ग नशाखोरी में लिप्त हैं। नशेड़ी लड़के अपने बूढ़े मॉ-पिता के साथ मारपीट करते हैं। महिलाओं ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

रामवन में राम छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 19 नवम्बर /संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय म.प्र. भोपाल के तत्वाधान में कार्यालय संग्रहाध्यक्ष शासकीय तुलसी संग्रहालय रामवन जिला सतना में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर विश्व पटल पर राम छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन […]

You May Like