रीवा:हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार के गरबा महोत्सव में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने पहुंच रहे हैं. जिन्हें आयोजन समिति द्वारा अपना मंच देकर प्रोत्साहित कर रहा है.नवरात्रि पर्व के सप्तमी के दिन गरबा कलाकारों ने माता कालरात्रि की पूजा अर्चना कर विभिन्न भेषभूषा तथा रंग बिरंगे परिधानों में बेहतरीन गरबा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति देखकर उपस्थित कहा हजारों व कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
संतोष समय धर्म परिवार के 26 वें गरबा महोत्सव में शहर की जानीमानी गरबा टीमों के अलावा इस वर्ष महाराष्ट्र मंडल उपरहटी की महिला टीम द्वारा जहां मराठी वेशभूषा में पार्वती की आरती आराधना गरबा नृत्य के माध्यम से किया वहीं मेडिकल छात्राओं द्वारा पहली बार अपना प्रदर्शन करते हुए मां की भक्ति में लीन रहे. कार्यक्रम में अतिथि के डा0 इंदुलकर, डाक्टर केके परौहा, शिवप्रसाद प्रधान व अन्य उपस्थित रहकर गरबा कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए शानदार आयोजन के लिए हिंदू उत्सव समिति धर्म परिवार के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मांग, संरक्षक नारायण डिगवानी सहित पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई दी.