भोपाल, 08 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कछपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 09 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर को श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी|
You May Like
-
4 months ago
रोजगार सृजन के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मांडविया