चैंबर ने महापौर को गारबेज शुल्क के युक्तियुक्तकरण के लिए ज्ञापन सौंपा

महापौर ने मुद्दे को गंभीरतापूर्वक सुना
ग्वालियर: मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने ग्वालियर महानगर निगम के अध्यक्ष डॉ. शोभा सिकरवार को मल्टीब्रांड आउटलेट, बैंक/ऑफिस, पेट्रोल पम्प, वेयरहाउस आदि पर गारबेज शुल्क के युक्तियुक्तकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा। चेंबर ने इस विषय पर महापौर को अवगत कराया कि यह युक्तियुक्तकरण भोपाल, इंदौर, और जबलपुर के अनुपालन में अधिक है।

ज्ञापन के अनुसार नगर निगम द्वारा गारबेज शुल्क के प्रस्ताव को परिषद में प्रस्तुत किया गया था, लेकिन इसका युक्तियुक्तकरण अभी तक नहीं किया गया है। इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए उन्होंने अध्यक्ष और परिषद की बैठक में आग्रह किया है।
महापौर ने इस मुद्दे को गंभीरतापूर्वक सुना और समस्या के समाधान की बात की।

Next Post

अभियान चलाकर शिकायतों का संतुष्टि के साथ करायें गुणवत्तापूर्ण निराकरण: सोमवंशी

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर दिया जोर सीधी :सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर […]

You May Like