इंद्रसेन देशमुख की हुई प्रदेश कांग्रेस में एंट्री,बने प्रदेश कांग्रेस सह सचिव  

बुरहानपुर। कुछ दिनों पूर्व जब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं महासचिवों की लिस्ट आई तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जिले से अब और किस को प्रदेश कांग्रेस में एंट्री मिलेगी। इस पर अब इंद्रसेन देशमुख की प्रदेश में सह सचिव पद पर नियुक्ति हो चुकी है । उक्त नियुक्ति प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह जीए कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी जीतू पटवारी जी संजय दत्त जी एवं अरुण यादव जीए जिला अध्यक्ष रिंकू टांक की सहमति से हुई। जिस पर नियुक्ति पश्चात इंद्रसेन देशमुख जी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का आभार व्यक्त किया। उनकी इस नियुक्ति पर पूर्व विधायक हामिद काजी, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक रविंद्र महाजन,अजय रघुवंशी, श्रीमती हर्षराज देवड़ा, श्रीमती अनीता अमर यादव,अकिल औलिया,रामभाऊ लांडे, हंसराज महाजन, प्रवीण टेंबुरने, मुरली महाजन, गेंदु बाई चौहान, संगठन मंत्री अशोक पाटिल,नूर काजी, गौरी शर्मा, हर्षित ठाकुर, श्रीमती मीनाक्षी महाजन, अमर यादव, संजय चौकसे, निखिल खंडेलवाल, शेख रुस्तम, आरिफ खान, आशीष भगत, असलम खान, नफीसुद्दीन सिद्दीकी, वसीम बक्श, सभी कांग्रेस के पार्षद साथियों,आदि ने हर्ष व्यक्त किया। इंद्रसेन देशमुख ने इस नियुक्ति के पश्चात कहा कि मेरा एक ही दृढ़ निश्चय है कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और विचार को हर गांव.गांवए घर.घर तक पहुंचाना एवं कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता निखिल मधुसुदन खंडेलवाल ने दी ।

Next Post

दीपावली की रात आग लगने से किराना दुकान में लाखों की सामग्री खाक

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० पुलिस चौकी पिपरांव के रैदुअरिया में हुई भीषण आगजनी, मामले की विवेचना में जुटी पिपरांव पुलिस नवभारत न्यूज सीधी 1 नवम्बर। दीपावली की देर रात रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत नई बस्ती रैदुअरिया […]

You May Like