नागपुर मण्डल में ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते रेल प्रशासन ने लिया निर्णय
नवभारत न्यूज
रीवा, 7 अक्टूबर, रीवा से इतवारी, नागपुर को जाने वाली यात्री टे्रन आगामी 10 से 12 अक्टूबर तक पुन: रद्द रहेगी. रीवा स्टेशन से चलने वाली इस यात्री ट्रेन का संचालन 10 से 12 अक्टूबर तक नहीं होगा. उक्त अवधि में नागपुर रेल मण्डल क्षेत्र के ब्रिज का मरम्मत कार्य किया जायेगा. इस कारण उक्त मार्ग से गुजरने वाली रीवा-इतवारी समेत कुछ अन्य यात्री ट्रेन को रद्द किया गया है. इस बाबत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है. गौरतलब है कि पिछले 6 महीने में इन दोनों टे्रन को कई दफा निरस्तगी की मार झेलनी पड़ी है, जिसका खामियाजा यात्री विशेषकर मरीज यात्री भुगतते हैं. अभी अगस्त महीने में ही 7 से 20 अगस्त तक ट्रेन का परिचालन अवरुद्ध रहा. अब एक बार फिर यह स्थिति बन रही है. वर्तमान में जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी ट्रेन 10 एवं 11 अक्टूबर को निरस्त रहेगी. ऐसे ही, गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का संचालन 11 एवं 12 अक्टूबर को नहीं होगा. इस अवधि में यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने टिकट आरक्षित कराया था, उनके टिकट का पैसा वापस करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए यात्रीगण 139 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं.