न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

मुम्बई 01 नवंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी तथा टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को एकादश में शामिल किया गया हैं।

वहीं भारतीय टीम एक बदलाव है जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का एकादश में जगह दी गई हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश:- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड एकादश:- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और विलियम ओरुके।

Next Post

मध्य गाजा में हुए इजरायली हवाई हमले में 16 फिलिस्तीनी मारे गए

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 01 नवंबर (वार्ता) मध्य गाजा पट्टी में नुसीरात शरणार्थी शिविर में दो घरों पर हुए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 16 फिलिस्तीनी मारे गए। यह जानकारी फिलिस्तीनी सूत्रों के हवाले से सिन्हुआ ने दी। […]

You May Like