भोपाल। राजधानी के एमएएनआईटी चौराहे पर यातायात पुलिस की कमी के कारण पीक आवर्स में अक्सर जाम लग जाता है। इस चौराहे से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, जिनमें स्कूल बसें, एम्बुलेंस और अन्य वाहन शामिल हैं। यातायात पुलिस की कमी के कारण, वाहन चालक अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पीक आवर्स में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब बड़ी संख्या में वाहन एक ही समय में चौराहे से गुजरने की कोशिश करते हैं। इससे लंबा जाम लग जाता है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होती है। दरअसल यह चौराहा चूनाभट्टी, न्यू मार्किट, और नेहरू नगर जैसे इलाकों को जोड़ता है जिसके कारण दिन में तो इस चौराहे पर भीड़ रहती ही है पर शाम होते-होते भीड़ बढ़ कर जाम रूप ले लेती है.
पुलिस प्रशासन को इस चैराहे पर यातायात कर्मियों को व्यवस्था सुगम बनाने के लिए तैनात करना चाहिए जिससे सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे और किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके।