किआ सिरॉस की बुकिंग आज रात 12 बजे से

नयी दिल्ली, 02 जनवरी(वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने 3 जनवरी से अपनी नयी एसयूवी सिरॉस की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ग्राहक आज रात 12 बजे से या कल से निकटतम डीलर से सिरॉस को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, जिसकी बुकिंग राशि 25,000 रुपये है। सिरॉस की कीमतों की घोषणा एक फरवरी को की जाएगी, और डिलीवरी फरवरी के मध्य से शुरू होगी।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विक्रय तथा विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा “ सिरॉस के साथ, हमें एक गेम-चेंजिंग एसयूवी पेश करने पर गर्व है जो नवाचार, शैली और आराम का सही मिश्रण है, जिसे युवा, महत्वाकांक्षी भारत की अपेक्षाओं को पार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जैसे ही हम प्री-बुकिंग खोलते हैं, हम ग्राहकों को मोटरिंग के भविष्य का अनुभव करने वाले पहले लोगों में से एक होने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमें विश्वास है कि सिरॉस उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा, भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एसयूवी को फिर से परिभाषित करेगा।”

Next Post

थोक मूल्य सूचकांक के संशोधन के लिए कार्य समूह का गठन, 18 महीने में प्रस्तुत करेगा अंतरिम प्रतिवेदन

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 02 जनवरी (वार्ता) सरकार ने थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की वर्तमान श्रृंखला की समीक्षा के लिए नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद की अध्यक्षता में एक कार्य समूह का गठन करने का निर्णय लिया है। […]

You May Like

मनोरंजन