विधानसभा का मानसून सत्र आज से

भोपाल, 01 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज प्रारंभ होगा। उन्नीस दिवसीय इस सत्र के दौरान 14 बैठकें प्रस्तावित हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सत्र के दौरान तीन जुलाई को राज्य सरकार अपना बजट भी पेश कर सकती है। लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने अप्रैल से जुलाई तक चार माह के लिए लेखानुदान पेश किया था, जिसका सदन ने अनुमोदन किया था।

सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेेस राज्य से जुड़े अनेक मुद्दे उठाकर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में भी है।

Next Post

राज्य वनसेवा मुख्य परीक्षा में शामिल हुए 179 परीक्षार्थी

Mon Jul 1 , 2024
ग्वालियर: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इस परीक्षा के लिए विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार में परीक्षा केन्द्र बनाया गया। इस परीक्षा में 179 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।परीक्षा प्रभारी एवं संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा […]

You May Like