नवभारत न्यूज़
सौंसर 14 मार्च सौंसर कें कच्चीढाना स्थित मैंगनीज खदान में हुई मजदूर की मौत कें बाद गुरुवार को मृतक कें परिजनों सहित ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल में जमकर हंगामा किया.परिजन पचास लाख रुपए मुआवजा कें अलावा परिवार कें एक सदस्य को नौकरी सहित अन्य मांग कर रहे थे.इस बिच पुलिस प्रशासन ,विधायक विजय चौरे और प्रबधन कें अधिकारी कें साथ हुई बैठक में बात नहीं बनने पर परिजन शव को खदान ले गए.
माइंस कें मुख्य गेट कें सामने शव रखकर किया विरोध दर्ज.
प्रबधन कें अमानवीय व्यवहार से गुस्साए मृतक कें परिजनों ने शव को खदान कें मुख्य गेट कें सामने रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान उनके साथ युवा नेता व भाजपा कें जिला महामंत्री राहुल मोहोड ,विधायक विजय चौरे अपने समर्थकों कें साथ उपस्थित थे.खदान संचालक को लेकर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने कें अलावा प्रबधन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप म्रुत्तक कें परिजनों ने लगाए.लगभग दो घंटॆ तक चले प्रदर्शन कें बाद एसडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीओ पी डी व्ही एस नागर,विधायक विजय चौरे,राहुल मोहोड की मध्यस्थता में मृतक कें परिजनों की प्रबधन कें अधिकारी अनिल भांपकर कें साथ समझौते को लेकर हुई चर्चा में बीस लाख रुपयों का मुआवजा देने पर सहमति बनी.यहा मामले की नजाकत को भांपते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थीं.
सौंसर पुलिस कर रही है घटना की जांच, प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर
कच्चीढाना में स्थित मैंगनीज की यह खदान कृष्णापिंग अलायज पलासपानी कें नाम से भूमिगत तौर पर संचालित है.यहां 150 से अधिक मजदूर दो शिफ्ट में काम करते है.हादसे में जिस मजदूर की मौत हुई है वह दमुआ का निवासी था तथा 9 माह पूर्व ही उसने काम शुरू किया था.इसके अलावा घायल दोनों मजदूर भी कुछ ही दिन पूर्व काम पर आए थे.जानकारी कें मुताबिक भूमिगत खदान में पूरी तरह कुशल श्रमिकों को काम पर लगाया जाता है.मजदूरों कें अनुसार हादसे का शिकार हुए मजदूर अकुशल श्रमिकों में शामिल थे तथा ठेकदार के अधिन काम करते है. बताया गया की मजदूरों का कोई बीमा नहीं कराया गया तथा ना ही पीएफ की कोई कटौती की जा रही थीं.
बहरहाल हादसे कें बाद प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई है.इसके साथ ही माइनिंग विभाग और डायरेक्टर माइंस सेफ्टी भी हादसे कें लिए उतने ही जिम्मेदार है.जानकार इनकी कथित कार्यप्रणाली की भी जांच किए जाने की मांग कर रहे है.इधर सौंसर पुलिस ने प्रायमरी तौर पर मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है.एएसपी नीरज सोनी का कहना है की पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गई है इसमें घटना कें लिए जो भी दोषी पाया जायगा उसके खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी.