पुलिस को देख बगैर नम्बर की मोटरसाइकल से भाग रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार 40 लाख रुपए की ड्रग्स की जब्त

इंदौर:क्राईम ब्रांच की टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों बगैर नम्बर की मोटरसाइकल पर थे और पुलिस को देखकर भाग रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंतर्राष्ट्रीय कीमत की 40 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की है.अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राईम ब्रांच कुछ संदेहियों की तलाश में नमकीन कल्स्टर के आसपास नजरें रखे हुए थी. इसी बीच क्लस्टर की गली के पास बगैर नम्बर की एक मोटरसाइकल पर दो संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए.

जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें रुकने का बोला तो वह उन्हें चकमा देकर भागने लगे. इस पर टीम ने दोनों आरोपियों को पीछा कर उन्हें धरदबोचा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नयापुरा निवासी आमिर गौरी तथा टाटपट्टी बाखल निवासी अयान खान बताया. टीम ने जब दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 88 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है. क्राईम ब्रांच ने आरोपी के कब्जे से बगैर नम्बर की मोटरसाइकल भी जब्त की है. क्राईम ब्रांच दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से और भी तस्करी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

Next Post

कचरे में लगी आग से एम्बुलेंस हुई स्वाहा

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शरारती तत्व द्वारा कचरे के ढेर में लगाई आग की चपेट में आई दो खराब एम्बुलेंस जलकर खाक हो गईं। यह विनय नगर सेक्टर 3 कमेटी हॉल के पास की घटना है। स्थानीय लोगो ने फायर […]

You May Like