नवभारत न्यूज
रीवा, 4 जुलाई, रीवा परिवहन विभाग के द्वारा जारी स्कूल बस चेकिंग अभियान में सात बसो पर चालानी कार्यवाही की गई. जिसमे इंडिगो स्कूल वनस्थली स्कूल डी पाल स्कूल और सत्य अक़ैडमी शामिल है वनस्थली की दो बसों को, जिन्हें इसके पहले जाँच के दौरान स्कूल परिषर में ही जाकर बस पर कमी पाये जाने के कारण जप्त किया गया था, उन बसों को आज विद्यालय द्वारा सुधार करा लिया गया अत: उन बड़ी को आज रिलीज़ किया गया. सत्य अक़ैडमी की एक बस डी पाल की दो बसे इंडिगो स्कूल की दो बसो पर मोटरयान अधिनियम के अनुरूप कमी पाये जाने के कारण चालानी कार्यवाही की गई. इसके पहले भी लगातार परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर रीवा के आदेशानुसार स्कूल बसों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 35 स्कूल बसों पर चालानी कार्यवाही कर 26 स्कूल बसों को जप्त किया जा चुका है. चालानी कार्यवाही से अब तक बसों पर 34500 रुपयों का राजस्व अर्जित किया गया है. शासन की मंशानुशार बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए परिवहन विभाग द्वारा हर दिन किसी न किसी स्कूल में जाकर बसों की चेकिंग की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी.